Stock Split News: श्रेष्ठ फिनवेस्ट कंपनी के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। पहली बार इस कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2016 में हुआ था और अब कंपनी बोर्ड इस पेनी स्टॉक का दूसरी बार बंटवारा करने वाली है। पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।
पिछले 1 साल में बहुत सारे पेनी स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है। श्रेष्ठ फिनवेस्ट (Srestha Finvest Ltd) भी उन्हीं में से एक है। इस स्टॉक की कीमत ₹5 से कम है और पिछले 1 साल के दौरान इसके शेयर का भाव 1.10 रुपए से बढ़कर 2.41 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में अब इस शेयर के बंटवारे का फैसला किया गया है।
दो हिस्सों में बटने वाला है 2 रुपए का पेनी स्टॉक
हाल ही में श्रेष्ठ फिनवेस्ट की बोर्ड मीटिंग हुई है और इस मीटिंग में हुए फैसले की जानकारी कंपनी ने Exchange पर साझा की है। कंपनी ने बताया है कि ₹2 के फेस वैल्यू वाले शेयर को कंपनी ने दो हिस्सों में बांटने का फैसला किया है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹1 हो जाएगी। अभी कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: इस पेनी स्टॉक ने गज़ब ही कर दिया, तीन साल में 63 पैसे से भागकर 15 रुपये पर पंहुचा, आप नहीं जानते
2016 में पहली बार किया था शेयरों का बंटवारा
Srestha Finvest Ltd 2016 में पहले भी अपने शेयरों का बंटवारा कर चुकी है। यह दूसरी बार है जब कंपनी के शेयर स्प्लिट हो रहे हैं। 2016 में कंपनी के शेयरों को पांच हिस्सों में बांटा गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर ₹2 रह गई थी।
ये भी पढ़ें: मल्टीबैगर PSU कंपनी के निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस तिमाही नतीजें में करेगी डिविडेंड का ऐलान, नोट करें तारीख
शेयर बाजार में कंपनी का रहा है बढ़िया प्रदर्शन
श्रेष्ठ फिनवेस्ट कंपनी के शेयर Performance की बात की जाए तो 1 महीने पहले यह पेनी स्टॉक 1.88 रुपए पर चल रहा था जो कि अब 2.41 के लेवल पर पहुंच गया है यानी की एक महीने में ही इस कंपनी के शेयरों (BSE: 539217) की कीमत में 25% का उछाल आया है। वहीं पिछले 6 महीने में यह पेनी स्टाक 90% बढ़ा है।
2024 के शुरू से लेकर अब तक Srestha Finvest Ltd के शेयरों में 85% की तेजी देखने को मिली है और पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 120% तक का रिटर्न दे दिया है यानी निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। इस कंपनी के शेयर का 52 Weeks का High 2.56 और 52 Weeks का Low 0.98 रहा है।
Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।