मल्टीबैगर PSU कंपनी के निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस तिमाही नतीजें में करेगी डिविडेंड का ऐलान, नोट करें तारीख

Dividend Stock: महारत्न कंपनी REC लिमिटेड वित्तीय वर्ष 2025 में पहली बार डिविडेंड देने की घोषणा कर सकती है। इस कंपनी ने पिछले हफ्ते ही अपने क्वार्टरली Earning Schedule के बारे में जानकारी दी थी।

शेयर मार्केट में बजट के बाद से गिरावट देखने को मिली है। वहीं पर कुछ कंपनियां ऐसी भी है जिनमे Upper Circuit लगा रहा है। मिनिस्ट्री ऑफ पावर के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत आने वाली PSU महारत्न कंपनी REC लिमिटेड वित्तीय वर्ष 2025 के लिए पहली बार डिविडेंड देने की घोषणा कर सकती है। इस पीएसयू फर्म ने पिछले हफ्ते ही अपने क्वार्टरली अर्निंग शेड्यूल के बारे में जानकारी दी थी।

आखिरी तिमाही नतीजों के लिए होगी बैठक

REC लिमिटेड ने पिछले हफ्ते बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 27 जुलाई 2024 यानी शनिवार को आयोजित की जाएगी, जिसमें 30 जून को समाप्त हुई तिमाही के लिए कंपनी के अनऑडिटेड फाइनेंस रिजल्ट पर रिव्यू व अप्रूव किया जाएगा।

बोर्ड मीटिंग में किया जायेगा डिविडेंड का ऐलान

REC Limited ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि REC लिमिटेड के निदेशक मंडल मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड देने की घोषणा भी की जा सकती है। पिछले वित्त वर्ष 2024 में भी इस कंपनी ने ₹5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड अपने निवेशकों को दिया था।

ये भी पढ़ें: बजट में नए मकान बनाने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का आवंटन, इन कंपनियों के आ गए अच्छे दिन

कुछ ऐसे रहे अंतिम तिमाही के नतीजे

पिछले वित्त वर्ष की तिमाही नतीजे की तुलना में इस वित्त वर्ष के तिमाही नतीजे और भी बेहतरीन आए हैं। पिछली तिमाही में आरईसी ने 10113 करोड़ रुपए की Revenue Generate किया था जो इस साल के वित्त वर्ष में जून तिमाही तक 12613 करोड़ रुपए है।

REC लिमिटेड की कुल आय जनवरी-मार्च 2024 में 10124 करोड़ रुपए थी जो कि इस वित्त वर्ष मे 12643 करोड़ रुपए हो गई है। इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं अगर नेट प्रॉफिट की बात करें तो इसमें भी 34% की वृद्धि देखने को मिली है। यह पिछले वर्ष जून तिमाही में 3001 करोड़ रुपए था। जो इस वित्त वर्ष में जून तिमाही में 4016 करोड़ रुपए हो गई है।

ये भी पढ़ें: बजट 2024 में सरकार के इस ऐलान से इन 5 कंपनियों का बढ़ेगा मुनाफा, शेयर प्राइस में आएगी जबरदस्त तेजी

12 महीने निवेशकों को किया काफी खुश

सरकारी स्वामित्व वाली REC के शेयर बुधवार को करीब 2% बढ़े। इस स्टॉक ने पहले भी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में यह शेयर 250 प्रतिशत बढ़ा है और पिछले दो सालों की बात की जाए तो इसमें 540 प्रतिशत की उछाल देखी गई है।

ये भी पढ़ें: ₹20 से कम कीमत की इस पावर कंपनी से FII बेहद खुश, खरीदे 10 करोड़ शेयर्स, स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

REC Ltd इस सेक्टर की है खिलाड़ी 

REC का पूरा नाम Rural Electrification Corporation Ltd. है। इस कंपनी की स्थापना 1969 में हुई थी। यह कंपनी आरबीआई के तहत नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी और सार्वजनिक वित्तीय संस्थान के रूप में Registered है।

Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।

Leave a Comment