30 रुपये से कम का यह Banking Stock मचा रहा है धमाल, अपर सर्किट से 25% है नीचे, खरीदारों की लगी लाइन

Banking Sector : 22 जुलाई को बैंक के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए। इसी बीच आईसीआईसीआई सिक्योरिटी और आनंद राठी जैसी बड़ी ब्रोकरेज फर्म ने साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank Ltd) को लेकर अपनी राय साझा की है और इसके लिए टारगेट प्राइस भी बताया है। सकारात्मक View के साथ एनालिस्ट ने इस बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

साउथ इंडियन बैंक ने 18 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए अपने रिजल्ट जारी किए। इसके बाद 22 जुलाई को 2:00 बजे बैंक के शेयर में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। साउथ इंडियन बैंक के शेयर पिछले दिन दिन में 27.22 रुपए पर बंद हुए थे और 22 जुलाई को 27.03 रुपए पर खुले।

साउथ इंडियन बैंक का वित्तीय परिणाम

साउथ इंडियन बैंक का इस वित्त वर्ष के पहले क्वार्टर में शुद्ध लाभ 45% बढ़कर 294 करोड़ रुपए हो गया। अगर पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की बात की जाए तो यह 202 करोड़ रुपए था। हालांकि इस क्वार्टर के रिजल्ट कुछ खास अच्छे नहीं रहे इस बैंक ने बिजनेस मे Weak Growth और उच्च लोन कोस्ट के साथ Mix संख्या Enter की है।

ये भी पढ़ें: मिठाई & नमकीन बनाने वाली कंपनी ने दिया 2 खुशखबरी, डिविडेंड के साथ देगी 4:1 बोनस शेयर

बीते साल SOUTHBANK शेयर ने कैसा परफॉर्म किया

BSE एनालिटिक्स के अनुसार साउथ इंडियन बैंक का मार्केट केपीटलाइजेशन 745.33 करोड़ रुपए है। इस शेयर का 52 Weeks का High 36.5 रुपए और 52 हफ्ते का Low 17.52 रुपए है। पिछले महीने में इस बैंक के शेयर में लगभग 4.74% की गिरावट देखी गई। हालांकि, पिछले 1 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 42.01% का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें: इस मल्टीबैगर Solar Energy कंपनी को मिला 90 करोड़ का आर्डर, किया Dividend का ऐलान

बैंक कर चुका है राइट्स इश्यू

साउथ इंडियन बैंक ने 2024 की शुरुआत में 1 Ratio 4 (1:4) के Ratio में Right Issue की घोषणा भी की थी। इसके अनुसार बैंक ने ₹21 की प्रीमियम प्रति शेयर ऑफर किया था।

ये भी पढ़ें: लगातार डिविडेंड दे रही इस PSU कंपनी ने किया निराश, Q1 2024 के नतीजे में खतरनाक संकेत

ब्रोकरेज फर्म ने दिया टारगेट प्राइस

आनंद राठी के एनालिस्ट बैंक की परफॉर्मेंस को देखते हुए बैंक से एक टिकाऊ 1% की RoA प्रदान करने की उम्मीद जताई है। इसी के साथ उन्होंने इस बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और 12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 39 रुपए बताया है। अभी यह स्टॉक अपने Highest Upper Circuit से 25% नीचे Trade कर रहा है। 

वहीं पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी साउथ इंडियन बैंक को खरीदने की सलाह दी है। इस ब्रोकरेज फर्म ने अपनी 20 जुलाई की रिपोर्ट में साउथ इंडियन बैंक के शेयर के लिए ₹34 का टारगेट दिया है।

Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।

Leave a Comment