Multibagger Stock: शेयर मार्केट में बहुत सारे पेनी स्टॉक्स ऐसे हैं जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न दिया हुआ है। इन्होंने बहुत ही कम समय में अपने इन्वेस्टर को मालामाल कर देने वाला रिटर्न दिया है। श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलिविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd) भी उन्हीं में से एक है। इसने पिछले 7 महीनों में 11000% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियां मल्टीबैगर साबित हुई है, जिन्होंने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलिविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयरों ने भी अपने निवेशकों को अंधा पैसा बना कर दिया है। इस शेयर मे पिछले कई सेशन से लगातार अच्छी तेजी देखी जा रही है। इस साल यह शेयर करीबन 26,003 प्रतिशत भागा है।
निवेशकों को मिला 254 गुना से ऊपर का रिटर्न
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलिविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर पिछले 6 महीने में 683.70% भागे हैं। इस दौरान यह शेयर 3.75 रुपए से बढ़कर 339.34 रुपए पहुंच गया है। पिछले 1 साल में यह शेयर 26,003.08% बढ़ा है। पिछले 5 सालों की बात करें तो यह 14,340 प्रतिशत चढ़ चुका है। इसका 52 Weeks का High Price 339.34 और Low Price 41.25 है। इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 861.01 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें: 50 रुपये से कम कीमत वाले ये Penny Stocks लगा रहे हैं अपर सर्किट, बाकी है अभी तूफानी तेजी
कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले 1 साल में श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलिविजन नेटवर्क के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी हुई है। इसने लगभग 26003.008 प्रतिशत का बेस्ट रिटर्न दिया है। इस दौरान इसका न्यूनतम प्राइस 1.25 रुपए और Highest Price 339.34 रुपए रहा है।
ये भी पढ़ें: 30 रुपये से कम का यह Banking Stock मचा रहा है धमाल, अपर सर्किट से 25% है नीचे, खरीदारों की लगी लाइन
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलिविजन नेटवर्क के बारे में
Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd एक भारतीय टेलीविजन नेटवर्क कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। इसकी स्थापना 1994 में की गई थी। यह एक मीडिया कंपनी है और यह अलग-अलग प्रसारकों, एग्रीगेटर और सैटेलाइट नेटवर्क के लिए कंटेंट सिंडिकेशन और कंटेंट प्रोडक्शन का काम करती है।
Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।