यह स्मॉल कैप NBFC जल्द करेगी 1:5 स्टॉक स्प्लिट, पांच साल में 62 गुना का रिटर्न, इस तारीख को है बोर्ड मीटिंग

Stock Market: मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड (Master Trust Ltd) के शेयर्स ने पिछले 1 साल में 130 परसेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। 7 अगस्त को होने वाली निदेशक मंडल की मीटिंग में यह कंपनी अपने स्टॉक को पांच अनुपात एक के अनुपात में स्प्लिट करने का विचार कर रही है।

7 अगस्त को होगी कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग बुधवार 7 अगस्त 2024 को 4:00 बजे लुधियाना के रजिस्टर ऑफिस में रखी गई है। जिसमें निम्न एजेंडा Include हो सकता है-

  • शेयर्स को 1:5 के Ratio में Split करने पर विचार।
  • 30 जून को समाप्त होने वाले क्वार्टर के लिए वित्तीय परिणामों  का रिव्यू करना अप्रूव करना और Unaudited Result को रिकॉर्ड कर लेना।

इसके अलावा और भी कई मामले हो सकते हैं जिन पर बोर्ड बैठक के दौरान निर्णय लिया जा सकता है। यह मीटिंग होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: 5 सालों से तहलका मचा रही Infra कंपनी के हाथ लगे 3 बड़े आर्डर, ऑर्डरबुक में अमेरिकी कंपनी भी है शामिल

Master Trust Ltd शेयर का प्राइस

कारोबारी सत्र शुरू होने के साथ यह शेयर 740.35 पर खुला जबकि पिछले दिन यह शेयर 736.35 पर बंद हुआ था। ट्रेडिंग सेशन खत्म होते-होते यह शेयर BSE पर 772.90 रुपए पहुंच गया। इस शेयर ने 5% का Upper Circuit लगाया। यह दर्शाता है कि इस शेयर की मार्केट में मजबूत Demand है।

ये भी पढ़ें: ₹1 से भागकर सीधा ₹332 पर पहुंचा यह Multibagger Stock, एक साल में 26,003% चढ़ा, 1 लाख बन गए ₹2.6 करोड़

कैसे रहे तिमाही नतीजे

तिमाही नतीजे के अनुसार Financial Year 2024 की चौथी तिमाही में इस कंपनी ने 164 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है। इसका ऑपरेशनल प्रॉफिट 69 करोड़ रुपए रहा तथा इस Financial Year में कंपनी का शुद्ध लाभ 38 करोड़ रुपए रहा। 

पिछले फाइनेंशियल ईयर की बात की जाए तो इस कंपनी ने 339 करोड़ रुपए का रेवेन्यू इकट्ठा किया था, जो वित्त वर्ष 2024 में 500 करोड़ पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध लाभ 108 करोड़ रुपए रहा और वहीं ऑपरेशनल बेनिफिट 204 करोड़  रुपए रहा।

ये भी पढ़ें: बजट में यह अनाउंस होते ही 2 रुपए का यह Penny Stock बन गया रॉकेट, क्या 1 साल में कर देगा मालामाल

सिक्योरिटी और लैंड में डील करती है कंपनी

मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड 1985 में स्थापित की गई थी जो कि लोन देने तथा सिक्योरिटीज और जमीन को खरीदने और बेचने का काम करती है। इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 1681.30 करोड़ रुपए है। पिछले 1 साल में इस शेयर ने 130 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 62 गुना रिटर्न दिया है।

प्रमोटर के पास सबसे अधिक हिस्सेदारी

Shareholding पैटर्न के अनुसार, इस कंपनी की 73.77% की हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है तथा सार्वजनिक या रिटेल इन्वेस्टर के पास इसकी हिस्सेदारी 26.23% है। यह स्मॉल कैप स्टॉक भविष्य में बढ़िया प्रदर्शन कर सकता है।

Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।

Leave a Comment