Reliance का 3 रुपए का यह Penny Stock खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, Budget में इस फैसले से दिखा असर

Penny Stock: अनिल अंबानी की अधिकतर कंपनियां दिवालिया हो चुकी है जिसकी वजह से इनकी कंपनियों के शेयर भी मुंह के बल गिरे हैं। इन्हीं में से एक शेयर रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (Reliance Home Finance Ltd) भी है। यह शेयर दो रुपए से भी कम दाम पर चल रहा था, परंतु बजट के बाद इस शेयर को खरीदने की लूट मच गई है।

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में दो प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में आवास योजना के लिए भी बजट पेश किया गया है। जिसका असर लगभग सभी होम फाइनेंस कंपनियों पर पड़ा है। इसीलिए रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरों में भी बढ़िया उछाल देखने को मिला है।

कंपनी पर बजट के ऐलान का असर

वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 10 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। इससे शहरी गरीबों और मध्यम वर्गीय इनकम वाले परिवारों के लिए एक करोड़ आवास देने का उद्देश्य है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों मे आवास के लिए 10 लाख करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत सरकार एक करोड़ लोगों को घर देगी।

ये भी पढ़ें: SBI म्यूचुअल फंड ने इस मल्टीबैगर Finance कंपनी के खरीदे 10 लाख शेयर्स, एक्सपर्ट ने बढ़ाया प्राइस टारगेट

बाजार में शेयर का प्रदर्शन

Reliance Home Finance Share का 52 Weeks का High 6.22 पैसे हैं। वहीं 52 Weeks का Low 1.61 रुपए है। जनवरी महीने में इस शेयर ने 6.22 रुपए के लेवल को छुआ था। आज यानी बुधवार को यह शेयर 3.73 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें: इस Renewable Energy कंपनी को 800 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए मिले 2 बड़े आर्डर

रिलायंस होम फाइनेंस में पब्लिक की सबसे अधिक हिस्सेदारी

अनिल अंबानी के पास Reliance Home Finance Ltd के मामूली शेयर है। शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार, रिलायंस होम फाइनेंस में इनकी फैमिली की हिस्सेदारी 0.74% की है और 99.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी पब्लिक की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पब्लिक यानी Shareholders में भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात LIC भी शामिल है। LIC के पास रिलायंस होम फाइनेंस के 74 लाख 86 हज़ार शेयर है। यह लगभग 1.54 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।

Leave a Comment