Stock Market: हाइड्रो पावर की दिग्गज कंपनी SJVN को मिजोरम सरकार की ओर से 2400 मेगावाट का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इसके बाद इसके शेयर के भाव में अभी तक 14% तेजी देखने को मिली है।
मिजोरम सरकार की ओर से 2400 मेगावाट का प्रोजेक्ट
पावर सेक्टर की कंपनी एसजेवीएन (SJVN Ltd) को मिजोरम सरकार की ओर से 2400 मेगावाट का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इसके लिए कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट भी मिल चुका है। दार्जो लुई पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए इसे चुना गया है। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 13947.50 करोड़ रुपए है।
शेयर बाजार में SJVN ने अपडेट दिया कि मिजोरम सरकार की ओर से इन्हें 2400 MW का प्रोजेक्ट मिला है। मिजोरम में इस कंपनी का यह पहला प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को अगले 6 साल यानी 72 महीना में पूरा करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत 8 यूनिट का निर्माण किया जाएगा जिसकी क्षमता 300 -300 मेगावाट होगी। इस प्लांट से हर साल 4993.20 मिलियन यूनिट एनर्जी पैदा होगी।
ये भी पढ़ें: इस पेनी स्टॉक ने गज़ब ही कर दिया, तीन साल में 63 पैसे से भागकर 15 रुपये पर पंहुचा, आप नहीं जानते?
बीते साल SJVN ने निवेशकों को 135 फीसदी का मुनाफा कराया
एसजीवीएन (SJVN) मिनिस्ट्री ऑफ पावर के अंतर्गत आता है। इसे मिनीरत्न का दर्जा भी मिला हुआ है। यह एक हाइड्रो पावर कंपनी है। इसका लक्ष्य 2030 तक 25000 मेगावाट क्षमता वाली कंपनी बनने का है।
5 फरवरी को इस शेयर ने अपना 52 Weeks का High 170 रुपए को टच किया था। इस साल में अब तक इस स्टॉक ने 50% का रिटर्न दिया है। अगर पिछले 1 साल की बात की जाए तो इस स्टॉक ने 1 साल में 135% का अफ़लातून रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़ें: सरकार ने इन कंपनियां को 1 करोड़ Solar Panel लगाने का दिया काम, इनके शेयर से मिलेगा मल्टीबैगर रिटर्न
कंपनी मे LIC ने बढ़ाया स्टेक
हाइड्रो पावर कंपनी SJVN Ltd मे भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने भी अपने stake बढ़ा दिये है। मार्च तिमाही में यह 1.76% थे जो कि अब 2.26 प्रतिशत हो गए हैं।
Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।