Stock Split: मल्टीबैगर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स कंपनी (Hazoor Multi Projects Ltd) अपने शेयरों के बंटवारे को लेकर चर्चा में है। कंपनी के शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। पिछले 1 साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसके शेयरों की कीमतों में 200% की तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 268 गुना रिटर्न दिया है।
पिछले 1 साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों का भाव 116 रुपए से 384 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी के शेयर में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना से भी अधिक बढ़ चुका है।
₹100000 इन्वेस्ट करने वालों का लगभग 2.68 करोड़ रुपए बन चुका है। अब कंपनी अपने शेयरों के बंटवारे को लेकर चर्चा में है। कंपनी ने एक्सचेंज में बताया है कि उसने अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने का फैसला लिया है।
26 जुलाई को हुआ शेयरों के बंटवारे का ऐलान
शुक्रवार 26 जुलाई को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई। बोर्ड मीटिंग में तय हुआ है कि ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। बंटवारे के बाद शेयर की फेस वैल्यू घट कर ₹1 हो जाएगी।
अभी कंपनी ने शेयरों के बंटवारे की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। कोई भी कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा तब करती है जब बोर्ड को लगता है कि शेयर का प्राइस अधिक हो गया है और यह छोटे निवेशकों की पहुँच से बाहर है।
ये भी पढ़ें: राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो वाली कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, यह है आखिरी तारीख
5 साल में दिया 268 गुना से अधिक का रिटर्न
पिछले एक महीने में Hazoor Multi Projects Ltd के शेयरों की कीमत में 10% तक की तेजी देखी गई है। वहीं 6 महीने की बात की जाए तो इस स्टॉक (BSE: 532467) ने अब तक 15% का लाभ दिया है। जिन निवेशकों ने इस स्टॉक को 1 साल से होल्ड करके रखा है उन्हें अब तक इस शेयर पर 225% का लाभ मिल चुका है, और वहीं पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने 268 गुना से भी अधिक का Return दिया है।
ये भी पढ़ें: सरकार की तरफ से हाइड्रो पावर PSU कंपनी को मिला ₹14000 करोड़ का आर्डर, स्टॉक दौड़ लगाने को तैयार
मल्टीबैगर रह चुकी Hazoor Multi Projects के बारे में
इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 390 करोड़ रुपए का है। बीएसई पर List कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने 52 Weeks का High 454 रुपए बनाया है, तो वहीं 52 Weeks का Low लेवल ₹110 प्रति शेयर है। हजूर मल्टी कॉरपोरेशन और स्क्वायर पोर्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड इसकी सब्सिडियरी कंपनी है। इसकी स्थापना 1992 में की गयी थी।
Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।