Defence Sector: वालचंदनगर इंडस्ट्रीज (Walchandnagar Industries Ltd) हेवी इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट में काम करती है। यह कंपनी मल्टीबैगर साबित हुई है। इस कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने इन्वेस्टर को 270 परसेंट का रिटर्न दिया है। स्टार इन्वेस्टर आशीष कचोलिया ने भी इस स्टॉक में किया है निवेश।
हेवी इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट एक्सेक्यूशन में है कार्यरत
वालचंदनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड हैवी इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट चलाती है। इंजीनियरिंग, परचेसिंग और कंस्ट्रक्शन तथा टर्नकी प्रोजेक्ट में यह कंपनी हाईटेक मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग सर्विसेज और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट प्रदान करती है।
यह कंपनी एयरोस्पेस, परमाणु ऊर्जा, तेल और गैस, भाप प्रोडक्शन प्लांट, मिसाइल डिफेंस इंडिपेंडेंट पावर प्रोजेक्ट और सीमेंट तथा चीनी प्लांट के लिए टर्नकी सॉल्यूशन जैसे सेक्टर में प्रोजेक्ट चलाती है और मशीनरी तथा उपकरण प्रदान करती है।
ये भी पढ़ें: Reliance का 3 रुपए का यह Penny Stock खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, Budget में इस फैसले से दिखा असर
25 जुलाई को बढ़त के साथ खुला ये स्टॉक
आज Walchandnagar Industries के शेयर 332.75 पर खुले हैं। कल यह 328.10 रुपए पर बंद हुए थे। स्टॉक ने 5% का Upper Circuit लगाया है, जो यह दर्शाता है कि स्टॉक की मार्केट में खूब Demand है। Buyers शेयर को खरीद नहीं पा रहे हैं। 1 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 270 परसेंट का रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़ें: तहलका मचा रही Infra कंपनी के हाथ लगे 3 बड़े आर्डर, ऑर्डरबुक में अमेरिकी कंपनी भी है शामिल
तिमाही नतीजे में कमाई बढ़ी मुनाफा घटा
इस कंपनी के तिमाही नतीजे के अनुसार वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में कंपनी ने 91.38 करोड़ रुपए कर रेवेन्यू कमाया है। वहीं वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में इसका ऑपरेशनल लाभ 5.36 करोड़ रुपए रहा। इस तिमाही में कंपनी को शुद्ध घाटा 3.60 करोड़ रुपए का हुआ है।
अगर कंपनी की Yearly परफॉर्मेंस देखी जाए, तो कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में कुल रेवेन्यू 302 करोड़ रुपए जनरेट किया, जबकि यह रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2023 में 322 करोड़ रुपए था। इस कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट एक करोड़ रुपए रहा, वहीं इसका शुद्ध घाटा 42 करोड़ था।
ये भी पढ़ें: ₹1 से भागकर सीधा ₹332 पर पहुंचा यह Multibagger Stock, एक साल में 26,003% चढ़ा, 1 लाख बन गए ₹2.6 करोड़
आशीष कचोलिया के पास है 3.5 फ़ीसदी हिस्सेदारी
शेरहोल्डिंग पेटर्न के अनुसार, इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 31.55 परसेंट है। वहीँ पब्लिक और रिटेल इन्वेस्टर की हिस्सेदारी 67.92% है। FIIs की 0.35% और DIIs की 0.15% की हिस्सेदारी है। स्टार इन्वेस्टर आशीष कचोलिया के पास भी इस कंपनी के 3.5% Stake है। इसी के साथ FIIs ने इस कंपनी पर विश्वास जताते हुए अपना Stake Increase किया है।
Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।