₹20 से कम कीमत की इस पावर कंपनी से FII बेहद खुश, खरीदे 10 करोड़ शेयर्स, स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

Stock Market : जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (Jaiprakash Power Ventures Limited) में FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। FII ने करीब 10 करोड़ शेयर  खरीदे है। इसी के साथ जून 2024 तिमाही में FII (फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर) की कुल हिस्सेदारी 6.1% से बढ़कर 7.6% हो गई है। इसी के चलते स्टॉक ने Upper Circuit लगाया है।

बजट पेश होने के बाद मार्केट में गिरावट देखी गई है, परंतु इसी बीच स्मॉल कैप कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को 5% का Upper Circuit लगा और इसी के साथ वह 18.80 रुपए के लेवल पर पहुंच गया।

JP Power लिमिटेड के बारे में

जयप्रकाश पावर कोयला खनन, सीमेंट पीसने, थर्मल, रेत खनन और हाइड्रोइलेक्ट्रिक बिजली के उत्पादन का काम करती है। कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 12884.50 करोड़ रुपए है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में लगभग 215% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें: बजट 2024 में Defence Sector को मिला ₹6,21,940 करोड़ का आवंटन, इन कंपनियों को होगा फायदा

27 जुलाई को होगी कंपनी की निदेशक मंडल की बैठक

Jaiprakash Power Ventures कंपनी की प्रेस वार्ता के अनुसार, इस कंपनी की 147वीं निदेशक मंडल की बैठक शनिवार 27 जुलाई 2024 को होगी। इस बैठक के दौरान 30 जून को समाप्त हुई तिमाही के लिए Unaudited Consolidated और Standalone  के परिणामों के रिव्यू और अप्रुव होंगे।

ये भी पढ़ें: बजट में यह अनाउंस होते ही 2 रुपए का यह Penny Stock बन गया रॉकेट, क्या 1 साल में कर देगा मालामाल

FIIs ने की भर-भर कर खरीदारी

ट्रैंडलाइन का डेटा देखा जाये तो FIIs ने इसमें अच्छी पकड़ बनाते हुए जून तिमाही में जम के Buying करी है और 10 करोड़ शेयर्स खरीदे जो कि 1.6% है। जिसके चलते इस कंपनी में 6.1 फीसदी से बढ़कर FIIs का Stake 7.6% हो गया है।

ये भी पढ़ें: Wind Energy कंपनी का मुनाफा बढ़ गया 3 गुना, ₹58 का टारगेट एक दिन में किया पार, अब मारेगा शतक

वित्त वर्ष 2024 के तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 2024 के तिमाही नतीजे के अनुसार, जून तिमाही में Jaiprakash Power Ventures Limited ने 1515 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1380 करोड़ रुपए था। इस साल इस रेवेन्यू में 9.78 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है।

कंपनी का ऑपरेशनल लाभ पिछले साल जून तिमाही में 227 करोड़ रुपए था, जबकि इस साल की जून तिमाही में यह 727 करोड़ रुपए पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 589 करोड़ रुपए है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 40 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।

Leave a Comment