About Us

नमस्कार, MoneyJournal.in पर आपका स्वागत है। चुकी हमे शेयर मार्केट में तक़रीबन 4 सालों का अनुभव हो चूका है। इसलिए हमने सोचा क्यों न अपने इस बहुमूल्य ज्ञान को किसी वेबसाइट के माध्यम से पूरी इंडिया तक पहुंचाई जाए

बस मन में यह ख्याल आते ही हमने MoneyJournal.in का निर्माण कर दिया। इस वेबसाइट पर आपको विशेषकर शेयर बाजार से जुड़े नवीनतम खबर और सही जानकारियां पढ़ने और जानने को मिलेंगी। 

MoneyJournal क्यों शुरू किया गया?

कहा जाता है की लोग सिर्फ कमाने से अमीर नहीं बनते, अमीर बनने के लिए सही जगह पर निवेश करने की ज़रूरत पड़ती है। कई एक्सपर्ट के मुताबिक लम्बे समय में अच्छा वेल्थ बनाने के लिए शेयर बाजार एक बेहतर विकल्प माना जाता है। लेकिन समस्या यह है कि लोगों को इसकी ताकत का आभास नहीं है और वे बचत करने में ही अपना पूरा जीवन बीता देते हैं।

हम मानते हैं कि आम लोगों को भी स्टॉक मार्केट के बारे में पढ़ना और समझना चाहिए। एक बार बारीकी ज्ञान मिल जाए तो हमे खुद यह एक अवसर जैसा लगने लगेगा। शायद आप नहीं जानते, राकेश झुंझुनवाल बाजार में मात्र 5000 रुपये लेकर शेयर बाजार में उतरे थे और 62 की उम्र तक उन्होंने 46,400 करोड़ रुपये बनाया

लम्बे समय में शेयर मार्केट निवेश के प्रभाव को देखकर आप तक इसकी सूचना पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य बन गया है। इसलिए हम MoneyJournal पर शेयर बाजार से जुड़े नवीनतम जानकारियां, IPO के अपडेट, डिविडेंड की खबर शेयर करते हैं। इस वेबसाइट पर हम समय-समय पर इक्विटी मार्केट पर आधारित मुच्युअल फंड और इससे संबंधित सूचनाएं भी देते हैं।

हमारा प्रयास आप तक सही जानकारी पहुंचाना

हमें उम्मीद है आपको हमारा यह प्रयास आपके लिए काफी उपयोगी होगा और आपको पसंद आएगा। हम यह भी आशा करते हैं कि आप MoneyJournal.in को मन में याद कर लेंगे और स्टॉक मार्केट की खबर और फायदेमंद जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर रोज आते रहेंगे।

ध्यान रहे कि इस ब्लॉग पर स्टॉक मार्केट की जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से दिया जाता है। यदि आपको किसी भी प्रकार का लाभ या हानि होता है तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे। बेहतर होगा कि निवेश से पहले आप एक SEBI द्वारा प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

हमसे संपर्क करें

यदि आपको हमारे इस MoneyJournal ब्लॉग से कोई शिकायत या सुझाव है तो आप हमसे संपर्क करना न भूलें। संपर्क के लिए आप हमें MoneyJournal पर एक Email कर सकते हैं या हमारे Contact Page पर जाकर फॉर्म के जरिये कांटेक्ट कर सकते हैं।