Upcoming IPO This Week: शेयर मार्केट में इस हफ्ते आईपीओ का मेला लग रहा है। 10 नए आईपीओ इस हफ्ते मार्केट में आ रहे हैं। यह Primary Market में निवेश के लिए एक अच्छा मौका है।
प्राइमरी मार्केट के लिए आने वाला यह हफ्ता बहुत व्यस्त रहने वाला है। इस हफ्ते इन्वेस्टर्स को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के साथ-साथ 10 और आईपीओ में निवेश करने का मौका मिलेगा। आइये इन आईपीओ के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त करे और जाने कि किस IPO मे Chances लेना सही रह सकता है।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आईपीओ (OLA Electric Mobility IPO)
निवेशक ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आईपीओ का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब वह इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि 2 अगस्त 2024 को यह स्टॉक Exchanges पर लिस्ट होगा, जिसमें 5500 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाने हैं।
कंपनी के मौजूदा निवेशक Offer For Sale यानी OFS के माध्यम से 8.49 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72 से ₹76 प्रति शेयर फिक्स किया गया है। यह IPO 2 अगस्त को खुलकर 6 अगस्त को बंद होगा। इसकी Anchor Book 1 अगस्त को एक दिन के लिए ही लॉन्च की जाएगी।
कंपनी ने बताया कि वह Fresh Issue से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता को बढ़ाने, लोन चुकाने, रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट करने तथा ऑर्गेनिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए करेगी।
अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल आईपीओ (Akums Drugs and Pharmaceuticals)
इस फार्मा कंपनी का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। इसकी Anchor Book के लिए 29 जुलाई को 1 दिन के लिए बोली होगी। इसका ऑफर प्राइस बैंड 646 से 679 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का आखिरी दिन 1 अगस्त होगा। जिसमें 680 करोड़ रुपए प्राइस के नए शेयर तथा कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के माध्यम से 11767 करोड़ रुपए के 1.73 करोड़ शेयर बेच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPO हो तो ऐसा, 9 रुपये पर लिस्ट हुआ शेयर पहुंचा ₹90 के पार, बदल दिया निवेशकों की किस्मत
Ceigall India IPO
इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी Ceigall India 1 अगस्त को अपना आईपीओ खोलेगी। इस आईपीओ में 617.7 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे तथा 1.4 करोड़ रुपए का OFS होगा। इसका Issue Price Band 380 से 401 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
इस कंपनी की एंकर बुक 31 जुलाई को 1 दिन के लिए ही खुलेगी और इसका आईपीओ 5 अगस्त को बंद हो जाएगा। फ्रेश इशू से मिले फंड का उपयोग कंपनी इक्विपमेंट खरीदने और लोन पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल करेगी।
Bulkcorp International IPO
यह कंपनी फूड ग्रेड फ्लैक्सिबल इंटरमीडिएट बुक कंटेनर बैग बनाती है। यह कंपनी भी 30 जुलाई को अपना 20.78 करोड़ रुपए का SME आईपीओ लेके आयी है। SME IPO का मतलब होता है Small Medium Enterprises 1 अगस्त को यह आईपीओ बंद हो जाएगा। इसके लिए प्राइस बैंड ₹100 से 105 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। SME आईपीओ में Apply करने के लिए आपको एक लाख रुपए से ज़्यादा का investment करना होता है।
ये भी पढ़ें: 9 रुपये के इस पेनी स्टॉक में लगा 20% का अपर सर्किट, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, कर्ज से फ्री है कंपनी
Ashapura Logistic IPO
यह लॉजिस्टिक कंपनी 30 जुलाई को 52.66 करोड़ रुपए का SME IPO लॉन्च करेगी। यह आईपीओ 1 अगस्त तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के दौरान 36.57 लाख शेयर इश्यू किए जाएंगे। जिनके लिए प्राइस बैंड 136 रुपए से 140 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें भी Apply करने के लिए आपको 1 लाख से ज़्यादा का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।
Dhariwal Corp IPO
धारीवाल कॉरपोरेशन, इंडस्ट्रियल केमिकल और पेट्रोलियम जेली का बिजनेस करती है। यह जोधपुर की कंपनी है, जो 1 अगस्त को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। आईपीओ के माध्यम से यह 23.72 लाख शेयर ऑफर कर रही है। यह अगस्त का पहला SME आईपीओ होगा। इसके प्राइस बैंड की घोषणा अभी नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: कर्ज फ्री Penny Stock रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, देखते-देखते शेयर पहुंचा ₹9 से ₹93 पर
Kizzi Apparels IPO
यह कंपनी 30 जुलाई को अपना आईपीओ शुरू करने वाली है। यह एक अगस्त को बंद हो जाएगा। इस कंपनी ने अपना शेयर Price Issue 21 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है। ये भी एक SME IPO होने वाला है।
Rajputana Industries IPO
राजपूताना इंडस्ट्रीज 30 जुलाई को अपना आईपीओ लेके आ रही है और 1 अगस्त को इसका आईपीओ बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड ₹36 से ₹38 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। यह नॉन फेरस मेटल प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी है। ये भी एक SME IPO होने वाला है।
ये भी पढ़ें: 10 हिस्सों में बटेगा 1 लाख को 2.68 करोड़ बनाने वाला शेयर, ₹384 का मल्टीबैगर स्टॉक फिर मिलेगा 40 रुपये में
Sathlokhar Synergys E&C Global IPO
यह कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और इंस्ट्रक्शन सेवाएं प्रदान करती है। 30 जुलाई को यह कंपनी 93 करोड़ रुपए का आईपीओ ला रही है। इसका प्राइस बैंड 133 रुपए से 140 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 1 अगस्त को बंद हो जाएगा।
Utssav Cz Gold Jewels IPO
यह कंपनी गोल्ड ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर है। मुंबई में स्थित यह कंपनी 31 जुलाई को 69.5 करोड़ रुपए का अपना पहला पब्लिक इश्यू खोलने वाली है। इसका प्राइस बैंड 104 रुपए से 110 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है, और 2 अगस्त को इस आईपीओ की लास्ट डेट होगी।
Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।