80 करोड़ का घाटा कर रही Adani Group की ये कंपनी अब मुनाफे में, निवेशक बोले अब आएगा मजा

Adani Group Share: अडानी ग्रुप ने अपनी कंपनी अदानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के तिमाही नतीजे का ऐलान किया है। जिसके अनुसार अडानी विल्मर घाटे से मुनाफे में आ गई है। वहीं पर अडानी टोटल गैस में भी मुनाफा देखने को मिला है। 

अडानी समूह की दो कंपनियों ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। ऐलान के अनुसार अदाणी ग्रुप की कंपनी अदानी विल्मर घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी सालाना 79 करोड़ रुपए के घाटे में चल रही थी जो कि अब 313 करोड़ मुनाफे में आ गई है।

कितनी बढ़ी अडानी विल्मर की कमाई

Adani Wilmar Ltd कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसकी साल दर साल की कमाई 12,928 करोड़ से बढ़कर 14,169 करोड़ रुपए हो गई है।

कंपनी के EBITDA की बात करें तो इसमें भी बढ़त हुई है। कंपनी का EBITDA 131 करोड़ से बढ़कर 619 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है और EBITDA मार्जिन एक प्रतिशत से बढ़कर 4.37 प्रतिशत हो गया है।

ये भी पढ़ें: विजय केडिया ने इस शेयर पर लगाया दांव, एक साथ खरीद डाले 20,00,000 शेयर, स्टॉक बना आसमानी तीर

सोमवार को AWL स्टॉक का प्रदर्शन

सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में 2:30 बजे तक कंपनी का स्टॉक 6.23 की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था। सोमवार को इसके स्टॉक में 20 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली है और इसी के साथ स्टॉक ने 345.60 रुपए के लेवल को छू लिया है।

ये भी पढ़ें: 5 रुपये से कम का यह Infra Stock बना हवाई घोड़ा, सालभर में पैसा किया 4 गुना, कई बैंकों ने लगाए इसमें पैसे

अडानी टोटल गैस के तिमाही नतीजे

अदाणी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस ने भी तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसके अनुसार इस कंपनी के मुनाफे में भी इजाफा देखने को मिला है। कंपनी का मुनाफा 150 करोड़ से बढ़कर 172 करोड़ पहुंच गया है।

कंपनी की कुल आय 1056 करोड़ से बढ़कर 1145.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। कंपनी का EBITDA 247.7 करोड़ से बढ़कर 296.3 करोड़ सालाना हो गया है और इसका EBITDA मार्जिन 23.5 प्रतिशत से बढ़कर 26% पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें: सोलर एनर्जी की कंपनी को गुजरात से मिला करोड़ों का आर्डर, मल्टीबगैर स्टॉक रॉकेट बनने को तैयार

सोमवार को ATGL शेयर का प्रदर्शन

इस कंपनी के स्टॉक ने सोमवार को तेजी के साथ कारोबार किया। इसमें 1.86 प्रतिशत की तेजी देखी गई। 16.55 अंको की बढ़त के साथ यह 905 रुपए के स्तर पर पहुंच गया।

एक हफ्ते में इस कंपनी के शेयर ने 1.74% और एक महीने में 0.62% का रिटर्न दिया है। वहीं सालाना बात की जाए तो इसने 1 साल में 37.04 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।

Leave a Comment