सोलर एनर्जी की स्मॉल-कैप कंपनी को गुजरात से मिला करोड़ों का आर्डर, मल्टीबगैर स्टॉक रॉकेट बनने को तैयार

Solar Energy Stock: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd) सोमवार को फोकस में रही। कारोबार के दौरान इस शेयर में 4.3 प्रतिशत की तेजी देखी गई। 

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड सोलर इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। सोमवार को इस कंपनी के शेयर फोकस में रहे और इस ट्रेडिंग सेशन में इसके शेयर के भाव में चार दशमलव तीन प्रतिशत की तेजी भी देखी गई। इस कंपनी के शेयर ने आज इंट्राडे हाई भी लगाया है। गुजरात से मिला एक बड़ा ऑर्डर इसकी तेजी के पीछे का कारण रहा।

गुजरात से मिला 463 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी ने बताया कि जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात के कच्छ के रण में हावड़ा RE पावर पार्क में सौर यंत्र की इंजीनियरिंग, खरीद, डिजाइन, परीक्षण, स्थापना तथा उसे चालू करने का ऑर्डर मिला है। यह आर्डर 463 करोड़ रुपए का है।

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिल्पा औड़ेकर ने कहा कि “यह आर्डर जेनसोल की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट क्षमताओं और execution विशेषज्ञ के नेतृत्व में विश्वास दर्शाता है….हम वर्तमान में कई क्लाइंट के लिए करीब 1 GW की क्षमता वाले सौर परियोजना का एग्जीक्यूशन कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: 9 रुपये के इस पेनी स्टॉक में लगा 20% का अपर सर्किट, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, कर्ज से फ्री है कंपनी

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर से लोग हुए मालामाल

जेनसोल कंपनी के शेयरों (NSE: GENSOL) ने 2 सालों में लगभग 215% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं 3 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 5300% का भारी रिटर्न देकर मालामाल बनाया है। जेनसोल इंडस्ट्रीज के शेयरो का 52 Weeks का High Price 1377.10 रुपए और 52 Weeks का Low price 510.12 रुपए है।

ये भी पढ़ें: IPO हो तो ऐसा, 9 रुपये पर लिस्ट हुआ शेयर पहुंचा ₹90 के पार, बदल दिया निवेशकों की किस्मत

रिन्यूएबल सेक्टर में कंपनी की जबरदस्त पकड़

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd) की स्थापना 2012 में हुई थी। यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी है। यह सोलर एनर्जी इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण सर्विसेज के साथ-साथ इलेक्ट्रिक परिवहन समाधानों में भी Expertise रखती है। इसका मार्केट केपीटलाइजेशन 3700 करोड़ रुपए से अधिक है।

Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।

Leave a Comment