Bonus Share: बोनस शेयर इश्यू करने को लेकर VST इंडस्ट्रीज के बोर्ड की मीटिंग 25 जुलाई को थी। इस मीटिंग से ठीक पहले VST इंडस्ट्रीज (VST Industries Ltd) के शेयर के भाव बुधवार को 16% से ज्यादा लुढ़क गए। कंपनी ने बोनस शेयर इश्यू करने की मंजूरी दे दी है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी इस कंपनी में बड़ा दांव लगा रखा है।
कंपनी ने दिया बोनस शेयर का तोहफा
VST इंडस्ट्री ने एक्सचेंज पर जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर issue करने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 10 शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करने की अप्रूवल दी है। इसके साथ ही कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे का ऐलान भी कर दिया है। बोनस शेयर प्राप्त करने लिए Eligible Members को Eligibility निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 30 अगस्त, 2024 तय की गई है।
ये भी पढ़ें: मल्टीबैगर PSU कंपनी के निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस तिमाही नतीजें में करेगी डिविडेंड का ऐलान
जून तिमाही के नतीजे में कंपनी के मुनाफे में गिरावट
जून 2024 में समाप्त हुई तिमाही के नतीजे में कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है। इस साल यह 83.7 करोड़ रुपए से घटकर 53.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। कंपनी की टोटल आय घटकर 321.4 पर पहुंच गई है।
वहीं, कंपनी का EBITDA साल दर साल 105.4 करोड़ रुपए से घट कर 73.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जबकि EBITDA मार्जिन 31.6 प्रतिशत से घटकर 22.8% पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: ONGC शुरू करने जा रहा है गैस पाइपिंग योजना, 1 दिन में 5 फीसदी की उछाल
वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर का प्रदर्शन
गुरुवार को VST Industries (NSE: VSTIND) कंपनी के शेयर 3.05% की तेजी के साथ 3999.95 पर बंद हुए। पिछले 1 साल में इस कंपनी के शेयर में लगभग 8.57% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें: सरकार की तरफ से हाइड्रो पावर PSU कंपनी को मिला ₹14000 करोड़ का आर्डर, स्टॉक दौड़ लगाने को तैयार
दमानी जी के पास VST इंडस्ट्रीज के 53 लाख से ज्यादा शेयर
राधाकिशन दमानी ने इस कंपनी में एक बड़ा निवेश कर रखा है। दमानी जी और उनके Investment Firm के पास इसके 53 लाख से भी अधिक शेयर है। दमानी जी के पर्सनल पोर्टफोलियो में इस कंपनी के 55185 शेयर हैं। कंपनी में उनके Shareholding 3.47 प्रतिशत है।
Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।