Gujarat Toolroom Share: गुजरात टूलरूम लिमिटेड ने निवेशकों को मालामाल किया है। इसने 10 साल में 11330 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह कंपनी सिरिंज मोल्डिंग और मोल्ड की मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करती है।
कुछ पेनी स्टॉक अपने निवेशकों को मालामाल कर देते हैं। वह मल्टीबैगर बन जाते हैं। ऐसा ही एक स्टॉक गुजरात टूलरूम भी है। जिसने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशको को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 3 सालों में यह शेयर 63 पैसे के भाव से ₹15 पर पहुंच चुका है। वर्तमान समय में इसका शेयर ₹15.60 पैसे के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आइए जाने कि इसने अपने इन्वेस्टर्स को कितना मुनाफा दिया है।
मेडिकल सेक्टर से जुड़ा बिजनेस करती है कंपनी
गुजरात टूल रूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom Ltd) सिरिंज मोल्डिंग और मोल्ड की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। यह कंपनी मेडिकल डिस्पोजेबल, फार्मास्यूटिकल, कैप और क्लोजर, खाद्य और ड्रिंक पैकेजिंग तथा लेखन उपकरणों को बनाने का काम करती है। इसका मार्केट केपीटलाइजेशन बहुत अधिक नहीं है।
ये भी पढ़ें: बजट 2024 में सरकार के इस ऐलान से इन 5 कंपनियों का बढ़ेगा मुनाफा, शेयर प्राइस में आएगी जबरदस्त तेजी
10 साल में 11000 फीसदी का रिटर्न
यह कंपनी नैनो कैप कैटेगरी में आती है। इस कंपनी ने 10 सालों में अपने निवेशकों को लगभग 11000% का रिटर्न दिया है। वहीं 2 साल में इसने अपने निवेशकों को 1240 फीसदी का रिटर्न दिया है, और वही बात की जाए 3 साल की तो तीन साल में यह कंपनी अपने निवेशकों को 2150 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी है। 3 सालों में इसके शेयरों का भाव 63 पैसे से ₹15 तक पहुंच चुका है। पिछले 5 सालों की बात की जाए तो कंपनी ने 3440 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
ये भी पढ़ें: इस PSU Stock के आगे IRFC भी पड़ गया ढीला, एक साल में दिखा तूफानी तेजी, पैसा हुआ 7 गुना से ज्यादा
इतना है Gujarat Toolroom का मार्केट कैप
इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 173.36 करोड़ रुपए हैं। यह कंपनी नैनो कैप कंपनी की कैटेगरी में आती है। गुरुवार को इस कंपनी के शेयर में 4.97% की बढ़त देखी गई और यह 15.60 रुपए पर ओपन हुए। वहीं बुधवार को इसके शेयर 14.86 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। इस कंपनी का 52 Weeks High Level 34.17 तथा Weekly Low Level 9.5 रुपए है। इसके अलावा यह कंपनी Debt Free है।
Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।