ONGC शुरू करने जा रहा है गैस पाइपिंग योजना, 1 दिन में 5 फीसदी की उछाल, शेयर पहुंचा आल टाइम हाई पर

Stock Market: ओएनजीसी भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी है। इसने पिछले 1 साल में निवेशकों को 91% का रिटर्न दिया है। इसके शेयर में पिछले एक हफ्ते से तेजी बनी हुई है और निवेशकों का मानना है कि यह आगे भी एक बढ़िया रिटर्न दे सकता है। 

ONGC शुरू कर रही गैस पाइपिंग योजना

ओएनजीसी ने एक्सचेंज पर समुद्री पाइपलाइन से जुड़ी अपडेट दी थी जिसके कारण इसके शेयर में तेजी देखने को मिली है। ओएनजीसी ने Press Conference में कहा कि वे केजी डिएन 98/2 ब्लॉक क्लस्टर नंबर 2 से तेल उत्पादन की शुरुआत करने वाले हैं और अगले महीने यानी अगस्त 2024 से पाइपलाइन द्वारा गैस ट्रांसपोर्ट का काम शुरू कर देंगे। 

इसी के साथ कंपनी ने बताया कि वह एक तेल का कुआं और एक नई तेल पाइपलाइन की शुरुआत भी करने वाले हैं। ओएनजीसी ने इस साल के शुरुआत में ही अपना पहला तेल उत्पादन शुरू किया था। जिससे कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में जोरदार वृद्धि देखने को मिली है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि BTC और AGC पाइप लाइन कंपनियों के शेयरों को अंडरटेक करने के लिए 498 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना भी बना रही है।

ये भी पढ़ें: ₹20 से कम कीमत की इस पावर कंपनी से FII बेहद खुश, खरीदे 10 करोड़ शेयर्स

शेयर पर नई गैस पाइपिंग योजना का असर

ओएनजीसी द्वारा नई गैस पाइपिंग योजना शुरू करने की खबर आने के बाद इसके शेयरों में भी उछाल देखा गया है। इसके शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ इसने अपना 52 Weeks का नया High 338.50 रुपए बनाया है।

25 जुलाई 2024, गुरुवार को ओएनजीसी के शेयर में तीन प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। ओएनजीसी का ROE 14.7% है और इस कंपनी पर वर्तमान में बहुत ही कम कर्ज है तथा इसके प्रॉफिट में उछाल देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: बजट में नए मकान बनाने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का आवंटन, इन कंपनियों के आ गए अच्छे दिन

कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति

ओएनजीसी पहले तिमाही के नतीजे 5 अगस्त को पेश करेगी। एक्सपर्ट के अनुसार ओएनजीसी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में तेजी देखने को मिल सकती है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले महीने में लगभग 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें: ₹1 से भागकर सीधा ₹332 पर पहुंचा यह Multibagger Stock, एक साल में 1 लाख बन गए ₹2.6 करोड़

ONGC शेयर प्राइस टारगेट पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

कंपनी पिछले काफी समय से बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और अब कंपनी नई योजनाएं भी शुरू करने जा रही है जिसका असर इसके शेयरों की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार ओएनजीसी के शेयर जल्दी ही ₹350 के टारगेट को हासिल कर सकता हैं।

ये भी पढ़ें: बजट में यह अनाउंस होते ही 2 रुपए का यह Penny Stock बन गया रॉकेट, क्या कर देगा मालामाल

भारत की सबसे बड़ी कच्चे तेज और प्राकृतिक गैस उत्पादन कंपनी

ONGC का फुल फॉर्म Oil and Natural Gas Corporation Ltd. है। इसकी स्थापना भारत सरकार के द्वारा 14 अगस्त 1956 में की गई थी। इसका मार्केट केपीटलाइजेशन 4.16 लाख करोड़ है। यह भारत के पेट्रोल और नेचुरल गैस मंत्रालय के अंतर्गत आती है। कंपनी का हेड क्वार्टर दिल्ली में स्थित है। यह कंपनी भारत में गैस के उत्पादन में 81% का योगदान और कच्चे तेल के कुल उत्पादन में 71 प्रतिशत का योगदान देती है।

Disclaimer: MoneyJournal.in पर पब्लिश किया गया हर एक आर्टिकल/सामाग्री केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से है। हम SEBI से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार नही हैं। MoneyJounal वेबसाइट और इसके किसी भी सोशल मीडिया पेज, ग्रुप और चैनल में निवेश और वित्तीय सलाह जैसी सेवाएं नहीं दिया जाता है। किसी भी निवेश और उसमें मिले लाभ या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ध्यान रहे कि शेयर बाजार सदैव एक जोखिम भरा निवेश होता है। अतः किसी भी निवेश से पहले एक सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना अनिवार्य समझें।

Leave a Comment